12.10 PM, 4 April 2021: Indian Premiere League(IPL) को क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ा लीग कहा जाता है। इसमें कई विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। लेकिन कभी कबार International Series भी आईपीएल के दौरान होती है। और सभी खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़कर अपने राष्ट्रीय टीम के लिए जाना पड़ता है।
New Update: IPL 2021 JOSH HAZLEWOOD REPLACEMENT AND CSK NEW PLAYER
आईपीएल के 2021 मे 2 नये कप्तान कौन कौन है
IPL 2021 JOSH HAZLEWOOD REPLACEMENT AND CSK NEW PLAYER
आईपीएल 2021: KKR से आयी है बोहोत बड़ी 2 अपडेट जानिए क्या है वो
2021 का आईपीएल मैच कब से शुरू होगा, IPL 2021 Kab Suru Hoga
लेकिन अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Kevin Pietersen ने सभी सभी क्रिकेट बोर्ड को कुछ अहम घोषणा दिया है। आईपीएल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और आईपीएल के सबसे पहला मैच 9 अप्रैल शाम के 7:30 बजे खेला जाएगा।
और पहला आईपीएल का मैच होने वाला है RCB वर्सेस Mumbai Indians के बीच यानी Roya Challengers Bangalore और Mumbai Indians। लेकिन इस आईपीएल के बीच कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज भी होने वाली है। और इसीलिए खिलाड़ियों को आईपीएल चोर कर अपने अपने अंतर्राष्ट्रीय सीरीज मे जाना पड़ रहा है।
अब England के पूर्ब बल्लेबाज Kevin Pietersen ने सभी Board को सलाह दी है। इसे आप एक घोषणा कह सकते है। उसने बताया है की –
” सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिए कि आईपीएल क्रिकेट का सबसे बड़ा शो है। और इस आईपीएल के दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं आयोजित किया जाए। Very Very Simple.”
गौरतलब है कि इंग्लैंड की कई प्लेयर्स अब दुविधा में है कि वो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से सुरु होने वाले सीरीज खेले या फिर आईपीएल। ऐसे में अगर उनकी आईपीएल टीम आखिरी दौड़ में पहुंचती है तो उन्हें दोनों सीरीज में से किसी एक को चुनना होगा।
इंग्लैंड और Wales Cricket Board के डायरेक्टर Ian Watmore ने पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि किसी भी प्लेयर को आईपीएल पर अंतरराष्ट्रीय खेल खेलने के लिए मन की दबाव नहीं डालेगा।
इंग्लैंड के 14 क्रिकेटर आईपीएल खेल रहे हैं जिनमें योन मोरगन जॉन बेनस्टॉक और भी बोहोत से खिलाड़ी शामिल है। वही जेसन रॉय को हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम में शामिल किया था। जबकि 23 दिन बाद इसने फिर से ऑप्शन से अपना नाम हटा लिया था।
बता दे कि आज साउथ अफ्रीका ने बहुत पहले ही अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए NOC दे दिया है। और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ जारी T-20 के बाद One day Match में शामिल नहीं किया गया है।