IPL 2021 CSK REPLACEMENT: दोस्तों मुझे लगता है आप सब को यह पता चल ही गया होगा कि Josh Hazlewood अब आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग टीम से पूरा बाहर हो चुके है। तो आपको यह जानने की बहुत ही आग्रह होंगी कि कौन इस Josh Hazlewood की जगह कौन ले सकता है आईपीएल में। तो यहां हम इसी के बारे में बात करेंगे कि CSK टीम के Josh Hazlewood की जगह कौन ले सकता है।
Josh Hazlewood की जाने से चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत ही बड़ा झटका लगा है। क्योंकि Josh Hazlewood चेन्नई सुपर किंग टीम में बहुत ही अच्छा भूमिका निभाते हुए सभी को लग रहा था। इसीलिए अचानक आईपीएल को छोड़ने का यह डिसीजन सबको बहुत ही हैरान कर दिया है। आईपीएल 2021: KKR से आयी है बोहोत बड़ी 2 अपडेट जानिए क्या है वो
England के जो भी प्लेयर्स है वो सभी बिजी रहने वाले आनेवाले दिनों मे। क्यों की हमने कुछ दिन पहले ही IND vs England की क्रिकेट मैच देखा है। तो इस समय इंग्लैंड Cricket Board Back to Back Series Fixed कर चुकी है। जिसके कारण ये प्लेयर अपना नाम आईपीएल से हटा लिया। 2021 का आईपीएल मैच कब से शुरू होगा, IPL 2021 Kab Suru Hoga
क्योंकि अगर आईपीएल के अंतर में वह आईपीएल भी खेल लेते हैं तो फिर इसके बाद जो बाकी इंग्लैंड के Series Matches है उनमें वह लोग बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। इंग्लैंड के सब Fixed Series के वजह से इस साल में इंग्लैंड प्लेयर्स बहुत ज्यादा बिजी रहने वाले हैं। IPL 2021 BCCI Announced Schedule Current Updated
और बात इसीके कारण Josh Hazlewood ने अपना नाम IPL Auction से ले लिया था। तो इसीके के लिए चेन्नई सुपर किंग्स अपने मैच मे इस प्लेयर को Replace नहीं कर सकता है।
5# Alex Hales
अब दोस्तों ये मेरा डिसिशन नहीं। यही बात सुनने को आ रहा है की Alex Hales ही वो सक्स जिनको Josh Hazlewood के साथ Replace किया जा सकता है। आपको ऐसा बोहोत न्यूज़ मिल जायेंगे की जिसमे ये बताया गया है, Alex Hales को CSK ने Confirmed कर दिया है Replaced के लिए। लेकिन ये बात अभी Officially नहीं बताया गया है। दोस्तों क्या आपको ये लगता है?
देखिये मुझे ऐसा होना बिलकुल सही लगता है। क्यूंकि Chennai के पास पहले सी बोहोत कम Overseas Players है, Indian Players है। इसीलिए Alex Hales का Replaced होना बोहोती अच्छा हो सकता है CSK के लिए।
क्युकी CSK मे एक भी अच्छा ओवरसीज स्पेशल नहीं है। तो अगर इस प्लेयर Replace करने की ये न्यूज़ पक्का रहा तो मुझे लगता है की ये बोहोती अच्छा निर्णय है।
4#Billy Stanlake
Billy Stanlake, Australian की T20 Specialist है। और ये इसके पहले भी आईपीएल भी खेल चुके है Sunrises Hyderabad टीम के साथ। तो ये भी एक अच्छा Replaced बन सकता है।
3#Tim Southee
और इसके बाद नाम आता है Tim Southee का। Josh Hazlewood के साथ Tim Southee का भी एक अच्छा Replacement बन सकता है। Tim Southee एक कमल का गेंदबाज है। पीस भी है इनके पास स्विंग भी है। और इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके है।
चेन्नई के लिए भी खेले है, RCB के लिए भी खेले है। यानि बोहोत सारे Franchises के लिए खेले तो ये भी अच्छा होगा अगर Replaced हुआ तो।इनके पास Experience बोहोत है। इसीलिए अगर ये भी Confirmed हुआ तो बोहोत लोग और मैं भी साथ मे बोहोत ख़ुश हो जायूँगा।
2# Fazalhaq Farooqi
इसके बाद 2 नंबर पर है Fazalhaq Farooqi। ये भी बोहोती अच्छा खिलाडी है। जो की एक लेफ्ट हैंड Medium-Fast गेंदबाज है। ये प्लेयर अफगानिस्तान के है। और अभी चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर है। तो अगर चेन्नई इस प्लेयर को Replace करता है उसको Quarantine बगेरा परेशानी उठाना नहीं पड़ेगा। क्योंकि Already यह प्लेयर चेन्नई के नेट बॉलर है। और इसी के लिए Fazalhaq Farooqi सीधे चेन्नई के Squad में जा सकते हैं। तो इसीलिए इस प्लेयर को भी Replace करने का Chances बहुत ही ज्यादा है।
1#Hardus Viljoen
और जिनके सबसे ज्यादा चांसेस है रिप्लेस होने की वह प्लेयर है Hardus Viljoen। यह प्लेयर का ही रिप्लेस होने का सबसे बड़ा और तगरा Chances है। मैं बता दूं कि यह भी 2021 के चेन्नई सुपर किंग्स का ही नेट बॉलर है। तो अगर Hardus Viljoen नेट Play मे धोनी को या CSK के कोच को Impress करते है तो ज़रूर से यही बन सकता है Replacement Player। और मुझे यह सीहोर से लगता है कि Hardus Viljoen ही Replace में हो सकता है।
और दोस्तों मैंने जो लिस्ट आपको दिया है रिप्लेसमेंट के उस में से सबसे ज्यादा चांसेस और नंबर वन Chances Hardus Viljoen ही है। और इसका यह भी एक फायदा है कि यह प्लेयर Already नेट में है CSK के।
सभी को यही लग रहा है CSK इसी प्लेयर को ही कुछ दिन मे Announced कर दे। तो उम्मीद यही टिकी है सबकी की वो Player Hardus Viljoen ही बने।