Table of Contents
2021 मे फ्रीे Blog कैसे बनाये शुरू से जानिए-Blog Kaise Banaye On Blogger Step by Step
अगर आप Step बाई Step जानना चाहते हैं कि 2021 मे Blogger पर Free में Blog कैसे बनाये और उससे कैसे पैसे Income करते हैं तो फिर इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए।
Hello दोस्तों मेरा नाम है बिजय और आपको हमारे इस Blog मे सुआगत है। दोस्तों आप सब को पता ही होगा कि मैंने इस ब्लॉग पर इससे पहले भी ब्लॉगिंग से रिलेटेड दो आर्टिकल पोस्ट किया है। जिसमे मैंने बताया है की Blog क्या है और Blogging क्या है, और इस Blogging से पैसे कैसे कमाया जाता है।
How To Increase Followers On Instagram 2021 | Instagram Par Followers Kaise Badhaye
इन्ही Topic को लेकर मैं आज फिर आपको ये Step बाई Step बताऊंगा की 2021 मे फ्रीे Blog कैसे बनाये शुरू से जानिए (Blog Kaise Banaye On Blogger Step by Step)।
दोस्तों मैं इस आर्टिकल मे आपको बताऊंगा की आप इस 2021 साल मे Blogger पर फ्री मे Blog कैसे बना सकते है। ऐसे बहुत लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि गूगल की जो Blogger प्लेटफार्म है उस पर एक अच्छा सा Blog कैसे बनाया जाता है। तो मे इसीलिए इस आर्टिकल पर ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाया जाता है स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।
Blog क्या है? Blogging कब शुरू हुई
सबसे पहला आपको Blog के बारे कुछ बताना चाहूंगा। दोस्तों Blog शब्द WeBlog शब्द का संखिप्त नाम है। Blog का सुरबत 1994 हुआ था। दोस्तों पहले की टाइम में लोग अपना लाइफ स्टाइल नॉलेज एक्सपीरियंस को डायरी में लिख कर रखता था।
लेकिन 1999 मे जब गूगल ने इस Blogger प्लेटफार्म को खरीद लिया। तब से इस ब्लॉगिंग की लोकप्रियता बढ़ने लगी। और उसके बाद से ही लोग डायरी के बदले अपने नॉलेज, एक्सपीरियंस और डेली लाइफ स्टाइल को इस ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ही अपना खुद का एक Blog बनाकर उसमें लिखने लगी।
दोस्तों और तभी से इस ब्लॉगिंग की जर्नी शुरू हो गई। पूरा जानिए Blogging क्या है
क्या पहले Blog बनाने के लिए पैसे लगता था?
Friends अभी के टाइम पर जब आप कोई Blog स्टार्ट करोगे तो आपको जरूर एक कस्टम डोमेन की जरूरत पड़ेगी। गाइस आज जैसे गूगल से हम लोगोको Free Subdomain दिया जाता है जो की है (.Blogspot.com)।
पहले भी यह Subdomain दिया जाता था। और पहले के टाइम पर लोग इसी Subdomain के साथ अपना Blog स्टार्ट किया करता था।
आप इंटरनेट पर देखे होंगे बहुत सारे Blogspot Subdomain के साथ पुराना Blog अभी भी मौजूद है। दोस्तों अगर कम Subdomain Blog के बारे में बताया जाए तो Blog एक डिजिटल डायरी की तरह है जहां आप अपना लिखें हुए कोई भी Content को इंटरनेट पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या तो कह सकते है दुनिया के साथ।
Free मे Blog कहा पर बना सकते है?
तो Friends ऐसे बोहोत लोग है जो की आपना एक free Blog शुरू करना चाहता है और उससे आपना Earning शुरू करना चाहता है। लेकिन वो लोग यही चिंता मे रहते है की Domain खरीदना है Hosting खरीदना है और इसके लिए बोहोत सारे पैसे चाहिए।
कहा से लाएंगे इतना पैसा। अगर घर पे भी इसके बारे पूछते है तो मना कर देंगे। क्यूंकि Internet से Earning किया जा सकता है इसके बारे मे बोहोत लोग बिस्वास नाही करते है।
Blogger के Free Blog मे क्या क्या मिलता है?
Free का Blog और Paid Blog मे थोड़ा बोहोत तो Difference होगा ही।
-
Blogger मे आपको एक Blogspot वाला Subdomain मिलता है। जिसका कोई पैसा नाही देना पड़ता है।
-
Blogger मे आपको Free मे Hosting मिलता है जो Google द्वारा दिया जाता है।
-
दोस्तों आपको यहां पर फ्री का SSL Certificate भी मिलता है। जिससे कि आपका ब्लॉग HTTPS मे रहेगा।
-
आपको यहां पर फ्री में बहुत सारे Templates भी देखने को मिलेगा। जिसको अपने Blog में Use करके अपने Blog को और भी Attractive बना सकते हैं।
-
यहां पर आप अपना एक Unique Blog बनाकर Google Adsense से पैसा कमा सकते हैं।
फ्रीे मे Blog कैसे बनाये?
दोस्तो आप भी आपको स्टेप बाय स्टेप यह बताऊंगा कि 2021 मे कैसे आप ब्लॉगर पर अपना एक फ्री ब्लॉग Create कर सकते हैं। तो जरूर नीचे तक ध्यान से पढ़िएगा और अगर किसी भी टॉपिक आपको समझ में नहीं आता है तो जरूर नीचे कमेंट में बताना मैं उसका Reply जरूर करूंगा। मैं हमेशा हाजिर हु आप लोगो को Help करने के लिए। तो चलिए जानते है की क्या है वो Steps:-
Step 1
दोस्तों पहले आपको आपका जो भी ब्राउज़र है उसको ओपन कर लीजिए। और ओपन करने के बाद गूगल में जाकर आप वहां पर Blogger.com लिखिए। दोस्तों आप कोई भी Browser यूज कर सकते हैं लेकिन मे Recommend करूंगा आप गूगल Chrome ही यूज़ करें।
Step 2
इसके बाद आपके सामने Blogger का Interface Display होगा। इसके बाद आपके सामने “Create a Blog” करके Option आएगा उसमें Click करना।
Step 4
Step 5
अब आप आपके मुताबिक एक Title लिख लीजिये। आप आपना Title बाद मे भी दे सकते है इसमें कोई Problem नाही है। आप जो भी Title देंगे वो आपके Blog की Topic के Related होना चाहिए।
Step 6
अब आते है दोस्तों दिक्कतवाली Part मे। आपको आपके Topic से Related Domain Choose करना है। याद रखना “Sorry! This Blog address is not available.” ये problem भी आएगा। लेकिन आप घबराना मत ये problem तभी दिखता है जब कोई already उस domain को use कर लेता है।
आप try करना उसमे कुछ अलग Keywords add करने की ताकि वो Unique हो जाये।
Step 7
दोस्तों इसके बाद आपको आपके Blog के लिए एक Display नेम चूस करना है। यहां पर आप आपका टाइटल भी दे सकते हैं।
Complete To Create Blog
दोस्तों अब आपका Blog तैयार हो गया। अब आपको नीचे जैसा एक इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। अब आप यहां पर आपका Blog को सेटअप कर सकते हैं। आप साइड में न्यू पोस्ट वाले सेक्शन में जाकर एक नया पोस्ट भी लिख सकते हैं।
अब मैं आपसे बात करने वाला हूं कि आपको यह ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या जानना बहुत ही जरूरी है।
आपके Topic Related Free Domain चूस करें
बहुत लोगों को ए प्रॉब्लम आ जाता है एक Blog स्टार्ट करने में। जो की है Blog के लिए एक Perfect Domain choice करना। बोहोत लोग यही पर जाके Problem कर देते है। याद रखना आप Free के Blog मे Site बना रहे है। इसीलिए आप जो भी Domain यूज़ करें वह छोटा होना चाहिए और Available भी होना चाहिए।
वैसे तो आपको एक Subdomain के साथ वह डोमेन ऐड किया जाता है इसीलिए आपको आपके Address को थोड़ा छोटा और Attractive और आपके Topic के Related रखने के लिए अच्छी तरह से सोचना होगा। अपने Topic के Related छोटा Domain बनाइये।
आप ये बाद भी याद रखना की Blog Domain को उसी Blog के Topic के Related बनाना चाहिए। इससे आपको बोहोत सारा फ़ायदा होगा और Search Ranking मे भी अच्छा Response मिलता है।
Topic Related Free Template चूस करें
अब आपको आपने Blog ठीक से सजाना होगा। तो कैसे सजाओगे, तो इसके लिए पहले आपको सुन्दर सा Template choice कर लेना है।
Friends आपको Blogger Platform पर ही free मे बोहोत सारे Templates मिल जायेंगे। उधर से आपको जो भी पसंद है उसको ले सकते हो। लेकिन एक बाद दिमाग़ रखना की Users Friendly Template Use करो। इससे क्या होगा कोई भी Readers को आपके Blog Easy से समझ सके।
Conclusion
तो गाइस मैंने इस Article पर आप लोगो ये समझनेकी कोसिस की है “Blog kaise banaye step by step“। मैं आशा करता हु की फ्रीे मे Blog कैसे बनाये Step बाई Step आपको पूरा बेसिक से लेकर पूरा जानकारी हो गया होगा।
अगर आपको हमारा ये Article पसंद आया और ये आपको थोड़ा सा भी help किया है तो ज़रूर शेयर करना आने Whatsapp पे, Facebook पर, आपने खुद के Groups मे शेयर करते है। और अगर कोई भी problem आरहा है तो निचे कमेंट मे बता देना। मैं उसका Sollution ज़रूर आपको दूंगा।