3rd अम्पायर द्वारा कौन सबसे पहले Out हुआ !! जानिए ये जानकारी
3rd अम्पायर का Concept कबसे शुरू हुआ और 3rd अम्पायर द्वारा कौन सबसे पहले Out हुआ
क्रिकेट के खेल में Out, Not Out और इसके जैसे बहुत सारे Decision अम्पायर लेते हैं। यह तो हमें पता ही होता है कि Ongoing Match में 2 अम्पायर मौजूद होता है। और यह दो अम्पायर Ongoing Match में क्रिकेट मैदान में मौजूद रहते हैं।
लेकिन दोस्तों इसके अलावा भी एक और अम्पायर मैदान के बाहर रहता है, जिसको ‘3rd अम्पायर’ कहा जाता है।
लेकिन दोस्तों क्या आप लोगों को पता है कि 3rd अम्पायर का यह जो Concept है यह कब शुरू किया गया था।
क्रिकेट के इतिहास में 3rd अम्पायर का Concept कब से शुरू किया गया ? यह हमारे दोस्तों के अंदर बहुत लोगों को पता नहीं होगा।
तो दोस्तों इसीलिए मैं आज आप लोगों को यह बताऊंगा कि क्रिकेट के इतिहास में 3rd अम्पायर का Concept कब शुरू किया गया, और 3rd अम्पायर के द्वारा क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कौन सा Player था जो सबसे पहले Out हुआ ??
ऐसा कौन सा क्रिकेट Player था जिसको था 3rd अम्पायर ने सबसे पहले Out किया था ?? तो दोस्तों चलिए जान लेते हैं।
तो दोस्तों 3rd अम्पायर का जो Concept है वह 1996 में शुरू हुआ था। 1996 के World Cup में सबसे पहले था 3rd अम्पायर का Concept को शुरू किया गया था।
Credit: AFP via Getty Images |
और अब दोस्तों हम बताएंगे कि ऐसा कौन सा Player था जिसको सबसे पहले 3rd अम्पायर द्वारा Out किया गया था !! आप जानकर हैरान रहोगे लेकिन सचिन तेंदुलकर, यानी क्रिकेट का जनक सचिन तेंदुलकर ही सबसे पहला क्रिकेट Player थे जिनको 3rd अम्पायर द्वारा Out दिया गया था।